बड़कोट। द्वारिका सेमवाल) राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष, बीएससी तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महाविद्यालय में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में वनस्पति विज्ञान के 40 प्रश्नों को रखा गया था। ये सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न थे। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉo जगदीश चंद्र रस्तोगी व अखिलेश नेगी की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित सिंह ने प्राप्त किया। अंकित सिंह, बीएससी प्रथम वर्ष ने 40 प्रश्नों में से 27 प्रश्नों का सही उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर आशीष कुमार बीएससी प्रथम वर्ष व स्वदेश बीएससी तृतीय वर्ष ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन्होंने 24-24 प्रश्नों के उत्तर दिये वही 23-23 अंक प्राप्त करके कुमारी प्रीति बीएससी प्रथम वर्ष व अर्चना रावत बीएससी तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉo जगदीश चंद्र रस्तोगी छात्रों को संबोधित किया और उन्होंने वनस्पति विज्ञान की महत्ता और उनका हमारे जीवन पर प्रभावों की जानकारी से सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया और सभी छात्र छात्राओं को उचित अंक प्राप्त करने पर ढेर सारी बधाई भी दी।