जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के निर्देश पर प्रत्येक आंगतुक प्रवासियों की हो रही है विधिवत मेडिकल जांच, व चिकित्सकीय सलाह पर किया जा रहा है संस्थागत क्वारंटीन

पिथौरागढ़(दीपक जोशी):


    कोविड-19 संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण प्रवासी लोग देश के विभिन्न प्रान्तों से पिथौरागढ़ जनपद में आ रहे हैं। इन सभी प्रवासियों को मेडिकल परीक्षण/ स्क्रीनिंग के पश्चात सभी को कोरंटीन किया जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित गांव के पंचायत भवन,स्कूल भवनों आदि में 14 दिनों हेतु क्वारन्टीन किया जा रहा है। चिकित्सकों की सलाह पर संस्थागत क्वारन्टीन भी किया जा रहा है।विगत दिनों से जनपद में देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रवासी जनपद में आ रहे हैं।नगर पालिका पिथौरागढ़ क्षेत्र में आ रहे इन प्रवासियों को संस्थागत क्वारन्टीन किए जाने हेतु पिथौरागढ़ नगर में कुल 20 वार्डों वार्डवार स्कूलों को चिह्नित किया गया है।जिसमें जूनियर हाईस्कूल बजेटी,न्यू बीयरशिबा स्कूल, गुरुकुल स्कूल,विजडम नर्सरी,आकाशवाणी,जूनियर हाईस्कूल लिन्ठयोड़ा,समाज कल्याण छात्रावास, जूनियर हाईस्कूल विण,मिशन इंटर कालेज,एसआईटी,एल डब्लू एस, केएनयू जीआईसी,दयानंद इंटर कालेज, कन्या मंडप,शिशु मंदिर,पी एन एफ,मानस इंटर कालेज, प्रा. टकाना,जूनियर हाईस्कूल धनोड़ा,आई टी आई,गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कालेज, जूनियर व प्राथमिक विद्यालय तिलढुकुरी हैं।
         इसके अतिरिक्त दो स्टेजिंग पॉइंट एल एस एम राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़ व एशियन एकेडमी ऐंचोली को बनाया गया है।जिसमें विभिन्न ब्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की तैयारी की गई है एशियन एकेडमी हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग एल सी पाण्डेय व डिग्री कॉलेज हेतु मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
साथ ही सरकार की पहल पर देश के अन्य प्रान्तों से लाॅक डाउन में फंसे हुए प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों का लगातार आगमन प्रारम्भ हो रहा है।जनपद पिथौरागढ़ में भी प्रवासी अपने घर आ रहे हैं। उक्त सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जानकार ने अवगत कराया कि परिवहन विभाग द्वारा रविवार देर सायं तक जिले में देश के विभिन्न प्रान्तों से कुल 1700 प्रवासी तथा उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों से कुल 507 व्यक्ति जिले में लाए गए हैं जिन्हें 14 दिनों हेतु होम तथा संस्थागत कोरंटीन किया गया है। इसके अतिरिक्त अभी तक पिथौरागढ़ जिले से विभिन्न प्रान्तों  से कुल 157 तथा उत्तराखंड राज्य के जनपदों को 139 व्यक्तियों को परिवहन की ब्यवस्था से भेजा गया है। जनपद पंहुचने पर सभी प्रवासी प्रसन्न थे। जनपद पंहुचे प्रवासियों द्वारा राज्य सरकार की इस पहल को सराहनीय बताते हुए उत्तराखण्ड सरकार व मा0 मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
     जनपद पंहुचने पर ऐंचोली में सभी यात्रियों का मेडिकल टीम की देख-रेख में थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों की भोजन, पानी आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। 
     इन बसों में हरियाणा, गुजरात से अधिक प्रवासी आए।